पटना, जून 10 -- बिहार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सीवान जिले में ट्रक और पिकअप की सीधी टक्कर हुई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी भोला साह ,अली हुसैन और संजलपुर निवासी अरविंद कुमार गोंड के रूप में की गई। तीनों पिकअप से मुजफ्फरपुर से आम लेकर आ रहे थे। वहीं, घटना सोमवार की आधी रात की बताई जा रही है। पुलिस अंत्यपरीक्षण करवा रही है। यह भी पढ़ें- बिहार में आज भीषण गर्मी और लू का कहर; कब से मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने बताया यह भी पढ़ें- बिहार के इन पांच स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ, कब निकेलगा टेंडर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...