निज प्रतिनिधि, सितम्बर 16 -- बिहार में एक ट्यूटर के शोषण से तंग छात्रा ने अपनी जान दे दी। मुंगेर जिले के आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र में एक प्राइवेट ट्यूटर के प्रेम के जाल में फंसने के बाद आपत्तिजनक वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की धमकी से परेशान एक छात्रा ने अपने ही घर की छत से छलांग लगा दी। रविवार को इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी। मृतका का शव सोमवार को पहुंचते ही पजिनों में कोहराम मच गया। सूचना पर जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। इधर, परिजनों ने एक प्राइवेट ट्यूटर पर छात्रा के यौन शोषण और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन भी दिया है। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि छात्रा की मौत को लेकर उनके परिजन ने आवदेन दिया है। आरोपी शिक्षक ...