अविनाश कुमार, अप्रैल 10 -- बिहार के नालंदा, भोजपुर और जमुई जिलों समेत कई जिलों में गुरुवार दोपहर अचानक आए तूफान और मूसलाधार बारिश में 27 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसके अलावा कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। सीएम हाउस की ओर से जारी विज्ञप्ति में मरने वालों की संख्या 25 बताई गई है। सबसे ज्यादा (18) मौतें नालंदा में, दो सिवान में, एक-एक कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में हुईं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने गृह जिले नालंदा में 18 समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि के तौर पर 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घटना के दौरान घायल हुए लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया अधिकारियों ने बताया कि ...