नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बिहार में अपने तबादले के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे टीचरों के लिए अच्छी खबर है। पारस्परिक (म्यूचुअल) तबादला के लिए शिक्षक आज शाम 4 बजे से पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग पारस्परिक तबादला के फिर से ई शिक्षा पोर्टल खोल रहा है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि यह पोर्टल एक महीने तक खुला रहेगा। जाहिर है ऐसे में किसी भी शिक्षक को जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है। ट्रांसफर के आवेदन के लिए उनके पास पर्याप्त समय है। शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए पोर्टल खुलने से वैसे शिक्षकों को ज्यादा फायदा मिलेगा जो पिछली बार ट्रांसफर की दौड़ में पिछड़ गए थे। आपको बता दें कि म्यूचुअल ट्रांसफर के तहत एक ही संवर्ग और विषय के टीचर आपस में अपनी-अपनी नौकरी की जगह बदल लेते हैं। इसके लिए दोनों ऑनलाइन आवेदन करते हैं ...