हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 27 -- बिहार के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मियों को वेतन-पेंशन के लिए और कुछ दिन इंतजार करना होगा। आलम यह है कि अप्रैल का महीना समाप्त होने वाला है, पर अब तक मार्च की वेतन राशि भी विश्वविद्यालयों को नहीं भेजी गई है। इससे शिक्षकों और कर्मचारियों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। फरवरी महीने तक की वेतन-पेंशन की राशि पूर्व में जारी हो चुकी है। शिक्षा विभाग के द्वारा तीन महीने के वेंतन और पेंशन की राशि निकासी करने और इसे जारी करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके तहत एक हजार करोड़ की राशि जारी करने की स्वीकृति ली जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही वित्त विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। वित्त विभाग से सहमति मिलते ही राशि जारी की जाएगी। यह भी पढ़ें- बिहार में बदले...