हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 15 -- बिहार के दानापुर रेल मंडल के फतुहा स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन से खुलते ही डाउन 12392 श्रमजीवी की कपलिंग टूट गयी। इससे प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ लगीं बोगियां पीछे की बोगियों को छोड़कर 8 से 10 फीट आगे जाकर झटके के साथ रुकी। इस कारण यात्रियों को जोरदार झटका लगा और उनके बीच अफरातफरी मच गई। लोको पायलट और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन प्रबंधक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोको पायलट को संदेश भेजकर ट्रेन को पीछे करवाया गया। फिर टेक्नीशियन की मदद से कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। यह भी पढ़ें- पटरी से उतरकर अपने आप वापस चढ़ गई कवि गुरु एक्सप्रेस, बिहार में ट्रेन हादसा टला यह...