हाजीपुर, सितम्बर 4 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपने काम के बूते प्रदेश में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में काफी विकास के काम किए गए हैं। महागठबंधन के नेता प्रदेश भर में घूम-घूमकर एसआईआर के बारे में झूठा भ्रम फैलाने का प्रयास किए हैं। बिहार में दो युवराज झूठ का भ्रम फैलाने के लिए घूम रहे थे। उक्त बातें बुधवार को प्रखंड के उच्य विद्यालय साईन के प्रांगण में आयोजित विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार बार आम चुनाव में जीतकर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो क्या वे चोरी के वोट से मुख्यमंत्री बन गये। वहीं नरेंद्र मोदी तीन बार प्रधानमंत्री बने तो क्या वे भी चोरी के व...