हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 20 -- भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में शुक्रवार की रात घर में सो रहे झारखंड पुलिस के हवलदार की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनके गर्दन, हाथ और सीने सहित शरीर के कई हिस्सों पर भी गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं। दाहिने हाथ का अंगूठा भी कटा मिला है। शनिवार की सुबह करीब चार बजे परिजन जगाने पहुंचे, तो वे एक कमरे में पलंग पर खून से लथपथ मृत अवस्था में मिले। मृत हवलदार भगवतपुर गांव निवासी गांव निवासी स्व. राम सुरेश तिवारी के 58 वर्षीय पुत्र पशुपति नाथ तिवारी थे। वे झारखंड पुलिस में चालक हवलदार थे और फिलहाल हजारीबाग में पीसीआर(पुलिस कंट्रोल रूम) में कार्यरत थे। घर में चोरी की सूचना पर रविवार को वे छुट्टी लेकर पत्नी के साथ गांव आये थे। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। प...