रांची, दिसम्बर 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे में महागठबंधन ने जेएमएम को एक भी सीट नहीं दी थी। चुनाव में एक भी सीट ना मिलने और नतीजों में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि झारखंड का सियासी समीकरण बदल सकता है। इस दौरान कहा जाने लगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जल्द ही कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना लेगी। इस मामले पर अब जेएमएम के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद का बयान सामने आया है। हालांकि, सरफराज ने झारखंड में जेएमएम के बीजेपी के साथ आने की संभावनाओं से इनकार किया है।क्या बोले सरफराज आलम बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन ने एक भी सीट नहीं दी। इसके बाद आए नतीजों में महागठबंधन की बुरी तरह से हार हुई। इस हार के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि झारखंड में जेएमएम कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजे...