बिहारशरीफ, मई 20 -- बिहार में जीविका समूहों से लाखों महिलाएं हुई आत्मनिर्भर: मंत्री कहा: जीविका दीदियों के लिए चंडी में खुलेगा नया बैंक फोटो: जीविका: चंडी के धरमपुर गांव में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार। चंडी, एक संवाददाता। प्रखण्ड के धरमपुर गांव में मंगलवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप जलाकर शुरुआत की। उन्होंने बताया कि बिहार में 10.63 लाख से अधिक जीविका स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं, जिनसे 1.35 करोड़ परिवार जुड़े हैं। ये समूह महिलाओं को 1% मासिक ब्याज पर ऋण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं को पंचायतों और नगर निकायों में 50% आरक्षण मिला है। उन्होंने बताया कि अब जीविका दीदियों के लिए अलग ...