महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिहार विधानसभा में पार्टी की जीत पर भाजपाइयों ने यहां जश्न मनाया। भाजपा कार्यालय पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे दागे और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर विजय उत्सव मनाया। इस दौरान भाजपा जिन्दाबाद, भारत माता की जय, मोदी-नीतिश जिन्दाबाद, योगी आदित्यनाथ व पंकज चौधरी जिन्दाबाद के खूब नारे लगे। इस अवसर पर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के पक्ष में अपना स्पष्ट जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी की नीतियों पर जनता का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। यह जीत बताती है कि जनता अब राजनीति के शोर में नहीं, विकास के काम में विश्वास करती है। विधायक कन्नौजिया ने कहा कि बिहार...