सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर डुमरियागंज कस्बा के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी भाजपाई उत्साहित हैं। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को बहेरिया गांव में कार्यकर्ता जीत को लेकर खुशी मनाते रहे। भाजपा समर्थित एनडीए को बिहार राज्य में मिली प्रचंड जीत को लेकर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खुशियां मनाई जा रही है। शनिवार को डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया गांव स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर के पास प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान सुरेश गुप्त, विरेंद्र दुबे, विजय पाल, गया प्रसाद, शिव कुमार पाण्डेय, कौशल, अर्जुन वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं भड़रि...