रोहतास, जून 9 -- बिहार में जीजा ने अपनी सास और साली को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस डबल मर्डर केस का खुलासा किया। डबल मर्डर की वजह जान कर सभी हैरान हैं।जिले के नोखा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मां-बेटी की हत्या मामले का एसपी ने खुलासा किया है। डबल मर्डर केस मामले में पुलिस ने मृत युवती के जीजा को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार की है। अपने कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव में साली के प्यार में पागल जीजा ही अपनी साली रुपाली और सास संतरा देवी का हत्यारा निकला। घटना में घायल एक छोटी साली अमृता कुमारी अभी भी वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जीवन के लिए जूझ रही है। पीएम के बिक्रमगंज में आने के ठीक कुछ घंटे पहले ही घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन सकते में ...