निज संवाददाता, जनवरी 21 -- मैं शीला देवी, वर्तमान में वार्ड 34 की पार्षद हूं। मैं अभी जीवित हूं लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण मुझे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त बातें हाथों में तख्ती लिए हुए वार्ड 34 की पार्षद शीला देवी ने गेवाल बिगहा में अपने आवास पर कही। गया जी में जिंदा वार्ड पार्षद को ही मृत घोषित कर दिया गया है। वार्ड पार्षद शीला देवी ने कहा कि मेरे पति की मौत के बाद लगभग 18 साल से विधवा पेंशन मिल रहा है। नवंबर 2025 तक विधवा पेंशन की राशि मेरे खाते में आयी । उसके बाद राशि नहीं आने पर जब केवाईसी के लिए वसुधा केंद्र पहुंची तो पता चला कि हमें मृत्यु घोषित कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- राहत खत्म! आज से तेज पछुआ हवा से बढ़ेगी ठंड; बिहार में कैसा रहेगा मौसम ऐसे लोग जो टेबल पर बैठकर सत्यापन करते हैं और जीवित को मृत घोषित कर देते हैं। वैसे ल...