निज संवाददाता, जनवरी 5 -- बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा गांव में जाली नोट छापने की सूचना पर रविवार देर शाम मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी की। खंडहरनुमा मकान में छापेमारी के दौरान पुलिस ने नोट छापने की मशीन, नोट गिनने की मशीन और बड़ी संख्या में पांच सौ रुपये के अधछपे नोट बरामद किए हैं। छापेमारी में कई थानों की पुलिस और वरीय अधिकारी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस ने जाली नोटों की तस्करी से जुड़े कुछ लोगों को डिटेन किया है। इनमें एक महिला भी शामिल हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। सूत्र बताते हैं कि हाल ही में नेपाल में भारतीय जाली नोट के साथ कुछ तस्कर पकड़े गए थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ...