नई दिल्ली, फरवरी 21 -- राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने भारतीय मुद्रा को छापने में उपयोग होने वाले हाई सिक्योरिटी कागज की खेप मंगवाने के आरोप में खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव से मो. जिशान बदर को गिरफ्तार किया है। इस पर राष्ट्र विरोधी गतिविधि के तहत नकली नोट बनाने वाले कागज की तस्करी समेत अन्य संगीन आरोपों से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की तफ्तीश डीआरआई के स्तर से जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इसी वर्ष 24 जनवरी को मो. जिशान बदर ने सिंगापुर से भारतीय नोट छापने वाले कागज का आयात किया था। इस हाई-सिक्योरिटी कागज की खेप को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगवाया गया था, जिसे डीआरआई ने कस्टम विभाग के अधिकारियों के सहयोग से जब्त कर लिया। इसे कूरियर से मो. जिशान के पते पर गोगरी थाना के राटन गांव में मंगवाने की योज...