नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव से महज कुछ माह पहले भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा राज्य में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए 24 जून को जारी आदेश/संचार को मनमाना बताते हुए, इसे रद्द करने की करने की मांग की है। भारतीय राजनीति और चुनाव पर बारीकी से नजर रखने वाली गैर सरकारी संगठन 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। निर्वाचन आयोग ने 24 जून को बिहार में एसआईआर करने के निर्देश जारी जारी किया था, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची से अपात्र नामों को हटाना और यह सुनिश्चित क...