मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार में जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा पर 18 मई को राष्ट्रीय सेमिनार होगा। इसमें लगभग चार हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। सेमिनार जागृत वैचारिक हस्तक्षेप मंच के तत्वावधान में कराया जा रहा है। सेमिनार मुजफ्फरपुर क्लब में होगा। सेमिनार को लेकर शुक्रवार को जिला अतिथिशाला में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुजफ्फरपुर के हर प्रखंड व विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सेमिनार की सफलता के लिए कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया। मंच के संयोजक डॉ. संजय कुमार सुमन ने बताया कि सेमिनार की सफलता के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। अबतक लगभग ढाई हजार प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। सेमिनार के दिन ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है। बताया कि लगभग चार हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। सचिव...