एटा, फरवरी 13 -- बिहार में जमीन पर अवैध कब्जा होने से आहत भट्ठा मजदूर ने जहर खाकर जान दे दी। परिवारीजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। बिहार के नवादा जिले के गांव धनमा निवासी जगदेव (58) पुत्र सुखर माझी थाना मिरहची के गांव रामई स्थित ईट भट्ठा पर काम करते थे। बेटा सकेन्द्र, पत्नी दूसरे भट्ठे पर काम करते थे। छह माह पहले जगदेव गांव गए थे। बेटे के अनुसार वहां पर कुछ लोगों ने इनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। विरोध करने पर पिटाई भी की थी। इसके बाद उसी समय लौट आए थे। बेटे के अनुसार जमीन पर कब्जा होने के बाद से मानसिक रूप से परेशान रहते थे। गुरूवार सुबह जगदेव ने जहर खा लिया। काफी देर बाद लोगों ने देखा और बच्चों को सूचना दी। घरवालें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुं...