नई दिल्ली, मई 5 -- पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के विसरपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद में चचेरे भाई रंजीत कुमार (40) की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है। बिसरपुर निवासी का रंजीत कुमार का अपने चचेरे भाई से जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों के बीच बातचीत के बाद विवाद इतना बढ़ गई की चचेरे भाई ने मिलकर रंजीत कुमार की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में रंजीत कुमार को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अफ्सल के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- बिहार के इन जिलों में मेघगर्जन और व...