खगडि़या, जून 9 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव में इस बार बिहार में जनता राज स्थापित करने के लिए वोटिंग देना है, इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। यह बातें जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शहर के मथुरापुर में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए रविवार को कही। इस दौरान प्रशांत किशोर ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि इस बार नीतीश कुमार को बाय-बाय कहना है। अगर मोदी जी भी नीतीश चाचा के लिए वोट मांगने आएं तो मत दीजिएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं। जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों को वे जागरूक करने आए हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए। जनता इस बात से संतुष्ट है क...