पूर्णिया, सितम्बर 9 -- रूपौली, एक संवाददाता। बिहार बदलाव यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रूपौली स्थित हाई स्कूल के मैदान पर आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने एनडीए नेताओं को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं, यहां डबल इंजन की सरकार के बावजूद बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। आपके बच्चे गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मैं पिछले 3 सालों से बिहार के...