जहानाबाद, नवम्बर 1 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया गया है। इस विकास कार्य को देखते हुए सभी लोग 25 से 30 फिर से नीतीश नारा को बुलंद करें। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से इस बार के विधानसभा चुनाव में 225 सीट पर जीत दर्ज कर एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जंगल राज को जनता फिर से आने नहीं देगी। जंगल राज के खौफ को सभी लोग देख चुके हैं इसलिए किसी भी हाल में महागठबंधन के प्रत्याशी को बिहार के जनता वोट नहीं करेगी। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के जीत दिलाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा कई गांव में जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गय...