संवाद सूत्र, जून 17 -- बिहार में छेड़खानी का विरोध करने पर एक छात्रा को गाड़ी से फेंक दिया गया। मनचले की इस करतूत के बाद छात्रा की मौत हो गई है। वैशाली जिले में महिसौर थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक द्वारा की जा रही छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की हत्या करने की नीयत से एक चार पहिया वाहन से धक्का मार कर बाहर गिरा दिया गया। इस दौरान छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बाद में छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना बीते 1 जून की शाम करीब 4 बजे की है। घटना में गंभीर जख्मी छात्रा को स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से जंदाहा सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया था। बताया जाता है कि सदर अस्पताल हाजीपुर से उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया।...