पंकज कुमार सिंह, सितम्बर 4 -- बिहार के स्कूलों में छात्राओं से अधिक छात्र स्कूल छोड़ रहे हैं। छात्राओं की तुलना में छात्रों का ड्रापआउट (पढ़ाई बीच में ही छोड़ना) लगभग दोगुना से भी अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर भी छात्राओं की अपेक्षा पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र अधिक हैं। यह खुलासा हाल ही में जारी हुई 2024-25 के यू-डायस कोड की रिपोर्ट से हुआ है। राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से 5 तक के बच्चों का औसत ड्रापआउट 2.9 फीसदी है। इसमें छात्राओं का 1.2 प्रतिशत जबकि छात्रों का ड्रापआउट 4.5 प्रतिशत है। कक्षा 5 तक के बच्चों में सबसे अधिक ड्रापआउट मिजोरम में 10.8 है। राजस्थान में 3.6 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 4.5 फीसदी और असम में 3.8 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर इन कक्षाओं में विद्यार्थियों का औसत ड्रापआउट मात्र 0.3 फीसदी है। कक्षा 6 से 8 तक की स्थिति पर गौ...