एक संवाददाता, जून 23 -- बिहार में छह साल की एक बच्ची से गैंगरेप की भयानक वारदात हुई है। घटना गयाजी जिले की है। यहां लुटुआ थाना क्षेत्र के एक सुदूर गांव में रविवार रात छह वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले में गांव के ही दो नाबालिग लड़कों पर आरोप है। घटना उस समय हुई जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और माता-पिता घर के अंदर थे।बच्ची की आवाज सुन दूसरे बच्चों ने परिजन को बताया बताया गया कि दोनों लड़कों ने बच्ची को डरा-धमकाकर गांव के पुराने स्कूल भवन के पास ले जाकर घटना को अंजाम दिया। कुछ छोटे बच्चों ने बच्ची की चीख-पुकार सुनी और परिजनों को सूचना दी। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो बच्ची लहूलुहान हालत में थी, और आरोपी फरार हो चुके थे। यह भी पढ़ें- जिस महिला का अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म किया वो जिंदा लौटी, बिहार में...