निज संवाददाता, दिसम्बर 16 -- बिहार में एटीएम लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। अब सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटकर सोमवार की रात 27 लाख 32 हजार रुपये की चोरी करने की बात सामने आयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया है कि टेढ़ीघाट बाजार स्थित हाजी गुलाम अरशद कॉम्प्लेक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम मशीन का संचालन किया जाता है। सोमवार की रात चोरों ने शातिराना ढंग से इसमें चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब सुबह बाजार की दुकानों को खोलना शुरू किया। इसके बाद यह खबर धीरे-धीरे अन्य लोगों तक पहुंच गयी। सीवान चैनल मैनेजर समेत एटीएम वेंडर के अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंचे और जांच - ...