एक प्रतिनिधि, जुलाई 29 -- बिहार में एक नाबालिग लड़के की हत्या के बाद भारी बवाल हुआ है। सीतामढ़ी जिले में एक नाबालिग लड़के को मौत के घाट उतारने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर को फूंक डाला। गांव में तनाव भी हो गया। यहां पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर वार्ड 10 में सोमवार सुबह चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाकर किशोर की हत्या कर दी गई। किशोर का हाथ टूटा हुआ है और उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव है। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी राम सहाय प्रसाद यादव के घर में आग लगा दी और हंगामा किया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का कहना है कि सोमवार सुबह किशोर जलाभिषेक करने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उसे पकड़कर बेरहमी से पिटाई करने के ...