हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 16 -- बिहार विकसित प्रदेश बनने के लिए संघर्ष कर रहा है। यह तभी संभव होगा, जब यहां के आमलोग की स्थिति सुधरेगी। इसमें कितने साल लगेंगे यह कहना मुश्किल है, लेकिन इस बार चुनकर आए 90 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। इनकी संख्या 218 है। 2010 के चुनाव के बाद राज्य में मात्र 20 फीसदी विधायक ही करोड़पति थे। 2015 के चुनाव के बाद इनकी संख्या बढ़कर 67 % 2020 के चुनाव के बाद 81% हो गई थी। राज्य में सभी 243 विधायकों के पास औसत संपत्ति 9.02 करोड़ है, जबकि, 2020 में निर्वाचित हुए विधायकों के पास औसतन 4.32 करोड़ की संपत्ति थी। इस बार स्नातक पास कर चुके 50 फीसदी विधायक निर्वाचित होकर आए हैं। शनिवार को एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच के प्रतिनिधि राजीव कुमार ने यह रिपोर्ट जारी की। इसमें सभी 243 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ पत्र के आधार पर विश...