लखनऊ, जुलाई 7 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा है कि बिहार में चुनाव से पहले हिंसक घटनाक्रम से न केवल राज्य की गठबंधन सरकार कठघरे में है, बल्कि इसको लेकर राजनीति काफी गर्म है। आगे चलकर राज्य के राजनीतिक समीकरण व चुनाव पर इसका क्या असर पड़ेगा यह भी देखने वाला होगा। उन्होंने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि बिहार में हिंसक वारदातें किसके स्वार्थ की पूर्ति के लिए हो रही हैं, यह भी देखने वाला होगा। बिहार में दलितों, अति-पिछड़ों, शोषितों, गरीबों और उनकी महिलाओं आदि के विरुद्ध जुल्म-ज्यादती, हत्या व जातिवादी शोषण हमेशा से काफी चर्चा का विषय रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा आमचुनाव से पहले भाजपा के ही एक प्रमुख उद्योगपति व नेता गोपाल खेमका की पटना में हुई हत्या ने कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति के साथ प्रदेश की राजनीति को नए तरीक...