पिथौरागढ़, अगस्त 21 -- कांग्रेस ने वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम को लेकर यहां सरकार का पुतला जलाया। गुरुवार को आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर बिहार में चुनाव से पहले वोटों की चोरी करने का आरोप लगाया। साथ ही चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वोटों की चोरी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। नगर के गांधी चौक में ब्लॉक अध्यक्ष चंचल चौहान के नेतृत्व मे कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान बीडीसी विक्रम सिंह, गणेश राम, भोपाल राम, जशोद राम, सभासद कविंद्र शाही, सुजाता देवी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ललित भंडारी, त्रिलोक राम, ग्राम प्रधान बलवंत सिंह बोरा, नगरध्यक्ष गिरधर बोरा, बलवंत चौहान, राजू बोरा, पूरन देउपा, जगदीश चुफाल, उमेद राम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...