हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 2 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले रसोइयों को बड़ी राहत देने की तैयारी है। बिहार के दो लाख रसोइयों का दोगुना करने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। मानदेय प्रतिमाह न्यूनतम 3 हजार और अधिकतम 8 हजार रुपये हो सकता है। राज्य में लगभग 70 हजार स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन (एमडीएम) बनाने वाले 2 लाख से अधिक रसोइये कार्यरत हैं। हालांकि मानदेय में बढ़ोतरी संबंधी छह तरह के प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। पहला 3 हजार, दूसरा 4 हजार, तीसरा 5 हजार, चौथा 6 हजार, पांचवां 7 हजार और छठा 8 हजार रुपए प्रतिमाह का प्रस्ताव है। सरकार जिस प्रस्ताव पर सहमत होगी, वह लागू होगा। मानदेय बढ़ाने पर राज्य सरकार पर प्रति माह 450 करोड़ से 550 करोड़ रुपए अतिरिक्त वित्तीय भ...