हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 17 -- मॉडर्न सिटीजन पार्टी का विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में विलय हो गया। रविवार को बेगूसराय में आयोजित मिलन समारोह में मॉडर्न सिटीजन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कुमारी ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि इनके आने से पार्टी और मजबूत और सशक्त होगी। उन्होंने लोगों से पार्टी को सशक्त बनाने के लिए अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, किरण कुमारी के अलावा वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सर्वजीत कुमार, वाला साहू, नेपल साहू, राजू भारती और जितेंद्र साहू प्रमुख हैं। इस मौके प...