पटना, सितम्बर 29 -- बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अलग-अलग अधिसूचना के अनुसार इनमें दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें लघु जल संसाधन विभाग के सचिव कंवल तनुज को स्थानांतरित करते हुए योजना विकास विभाग का सचिव और बिहार राज्य योजना पर्षद में संयुक्त सचिव डॉ जितेंद्र गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए वित्त विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। जबकि, लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी,मसूरी में प्रशिक्षणरत रहे कृष्णचन्द्र गुप्ता को गृह विभाग में ओएसडी बनाया गया है। वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे आईएएस निशांत सिहरा को सामान्य प्रशासन विभाग में ओएसडी बनाया गया है। यह भी पढ़ें- बिहार की नई वोटर लिस्ट कल होगी जारी, ऑनलाइन देख...