नई दिल्ली, फरवरी 26 -- बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार बुधवार को होगा। नीतीश कुमार के नए कैबिनेट में भाजपा कोटे से पांच विधायक मंत्री बन सकते हैं। राजभवन की ओर से विधायकों को शपथ लेने के लिए सूचना दी जा रही है। बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे राजभवन में नये मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्य में चुनाव से पहले नीतीश कुमार का कैबिनेट विस्तार काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के दौरान चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरण को भी साधने का प्रयास किया जाएगा।  इससे पहले दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राजकीय अतिथिशाला में इस मसले पर पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा की थी।  30 सदस्यीय बिहार मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री सहित कुल 15 मंत्री थे। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ....