पटना, जून 22 -- 20 जून शुक्रवार को सीवान में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री सह लोजपा-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान के बीच बात हुई। देखा गया कि मंच पर पहुंचे नीतीश कुमार अन्य नेताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए चिराग पासवान के पास आकर रुक गए। चिराग पासवान ने झुककर प्रणाम किया और नीतीश कुमार ने उनसे कुछ देर रुककर बात की। सियासी हलके में चर्चा होने लगी कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई। दो दिन बाद जमुई के सांसद और पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने इसका खुलासा किया है। अरुण भारती ने बयान जारी करके बताया कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच खुशनुमा और मजाकिया अंदाज में बात हुई। नीतीश कुमार ने पूछा कि सच में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़िएगा क्या? यदि हां तो कहां से। अभी तो आप युवा हैं, ...