कुशीनगर, नवम्बर 6 -- समउर बाजार। गुरुवार को सीमापवर्ती बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर बिहार बार्डर स्थित समउर बाजार पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बिहार आने जाने वाले गाड़ियों की सघन चेकिंग शुरू कर दिया है, जिससे बार्डर सीमा से कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु इधर से उधर न आते जाते पाए गये। एक किमी पहले से बिहार पुलिस ने लगाए बैरियर पर कड़ा पहरा लगाते हुए मुस्तैदी से तैनात रही। वहीं बिहार विधानसभा का चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर तमकुहीराज थाने के समउर बाजार पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बुधवार की शाम से बिहार जाने आने वाले लोगों व उनके वाहनों की सघन जांच शुरू कर दिया। हाईटेक कैमरों से लैस पुलिस चौकी पर सघन चेकिंग किये जाने से आम नागरिकों को कोई परेशानी नहीं, जबकि बिना हेमलेट, कम उम्र के बाइक...