भभुआ, फरवरी 1 -- योजनाओं में आवंटित राशि से काफी कम है अनुमानित खर्च (पेज चार) भभुआ। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट की तरह 2025-26 का बजट भी घोषणाओं का पुलिंदा है। जिस तहर 2024-25 के बजट में खास क्षेत्र का ख्याल रखा गया था, उसी तरह शनिवार को पेश किए गए आम बजट में दिखा। बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इसलिए सरकार बिहार पर मेहरबानी दिखा रही है। यह बातें अर्थशास्त्री व चार्टड अकाउंटेंट सुनील चमाड़िया ने कही। उन्होंने कहा कि कई ऐसे चुनिंदा क्षेत्र हैं, जहां आवंटित राशि के विरुद्ध अनुमानित खर्च की राशि काफी कम हुई है। कृषि क्षेत्र में कुल आवंटित राशि 151851 करोड़ रुपए की जगह 140859.00 करोड़ का अनुमानित खर्च दिखाया गया है। इसी तरह कई महत्वपूर्ण क्षेत्र मसलन सामाजिक कल्याण, ऊर्जा, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, पीएम आवास योजना, नई आईटीआई उन्नयन य...