गांधीनगर, अक्टूबर 14 -- एक तरफ जहां बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के चयन में जुटी है तो दूसरी तरफ गुजरात में भी हलचल तेज है। राज्य में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होना होना है और पार्टी इससे पहले कैबिनेट में फेरबदल करने जा रही है। कैबिनेट में पहले से काबिज कुछ दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है तो अगले चुनाव के समीकरणों को ध्यान में रखकर कुछ नए चेहरे शामिल किए जाएंगे। कैबिनेट में फेरबदल से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा और संगठन महासचिव रत्नाकर ने दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की है। सोमवार को चारों के बीच एक बड़ी बैठक हुई। हालांकि, इस दौरन पीएम के साथ सीएम और भाजपा अध्यक्ष की क्या-क्या चर्चा हुई, इस पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि रा...