पटना, जुलाई 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले चुनाव आयोग यहां विशेष मतदाता पुनरीक्षण करवा रहा है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर बिफरा हुआ है और इस पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं ने बिहार बंद बुलाया। बिहार बंद को धार देने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पटना आए। राहुल गांधी ने पटना में मार्च में हिस्सा लिया और शहीद स्मारक चौक के पास कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में वोटों की लूट हुई थी। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव की चोरी की कोशिश हो रही है। पटना में राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा में वोट की लूट हुई है। हरियाणा चुनाव में गड़बड़ हुई है। जहां वोट बढ़े वहां बीजेपी जीती। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में...