नई दिल्ली, अगस्त 16 -- बिहार में चुनाव आयोग के एसआईआर पर कांग्रेस पार्टी की वोट अधिकार यात्रा के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार को सासाराम आ रहे हैं। तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले बीजेपी लीडर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस यात्रा के औचित्य पर तंज कसा है। उन्होंने पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी को तानाशाह बताया। गिरिराज सिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं। हरबार झूठ बोलकर माफी मांग लेते हैं। इस बार भी वही काम करेंगे। कर्नाटक का उदाहरण देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वे देश के कानून से चलेंगे या देश के अंदर अराजकता फैलाएंगे। अर्बन नक्सल की भूमिका में रहेंगे। चुनाव आयोग ने जब हलफनामा में शिकायत देने को कहा है तो क्यों नहीं दे ...