एक संवाददाता, जून 24 -- बिहार में 4 डिसमिल जमीन के लिए मर्डर हो गया। भागलपुर जिले में एक बुजुर्ग को मुट्ठी भर जमीन के लिए मौत के घाट उतार दिया गया। दरअसल रामपुर लौगांय बहियार में सोमवार की शाम चार डिस्मिल जमीन के विवाद में वृद्ध मो. आलम (60) की हत्या कर दी गई। हत्या गले में फंदा लगाकर और पीट-पीटकर की गई है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और डीएसपी चंद्रभूषण ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। डीएसपी ने कहा कि मामला हत्या का है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जांच में जुटी है। आलम गाय चराने बहियार गये हुए थे। शाम तक वे घर नहीं आए तो परिवारवालों ने खोजबीन की। गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ के पास मेढ़ पर उनका शव मिला। उनके गले में रस्सी बंधी हुई थी और सिर में चोट के निशान थे। सूचना पुलिस को दी गई।...