पटना, सितम्बर 11 -- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि बिहार में चार औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे। केन्द्र सरकार इसके लिए नयी नीति लाएगी। ये औद्योगिक पार्क छोटे उद्योगों और अन्य विभिन्न उद्योगों को बढ़ावा देंगे। वे गुरुवार को बापू सभागार में आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित की। साथ ही एपीडा कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। कहा कि इससे बिहार से निर्यात को और बढ़ावा मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने बिहार के निरंतर विकास की सराहना की। कहा कि बिहार में गुणवत्ता वाली सड़कों, रेल नेटवर्क और जलमार्गों के रूप में बुनियादी ढांचे का विकास स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने राज्य के उद्यमी युवाओं की भी जमकर तारीफ की। साथ ही बिहार औद्योगिक न...