दरभंगा, नवम्बर 5 -- दरभंगा,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की आंधी चल रही है। इसे जारी रखने के लिए बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएं। ये बातें मंगलवार को लोहिया चौक बाकरगंज में रोड शो के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। रोड शो का आयोजन दरभंगा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी के समर्थन में किया गया था। रोड शो में बड़ी संख्या में एनडीए के नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए ने दरभंगा से छठी बार संजय सरावगी को प्रत्याशी बनाया है। मैं आपसे यह अपील करने आया हूंकि इन्हें अपना आशीर्वाद दें। उन्होंने करीब 10 किमी का रोड शो किया। योगी ने सैकड़ों बार भारत माता और जय श्रीराम के नारे लगाए। रोड शो में ...