सासाराम, फरवरी 25 -- डेहरी, एक संवाददाता। शहर की न्यू डिलिया की पांच साल की बच्ची उमरा की कथित हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगी है। मंगलवार को उमरा के घर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की। परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि सांसद के पहुंचते ही मृत बच्ची के घर चीख-पुकार मच गई। उमरा की मां बार-बार कहती रही कि आप लड़ने वाले हैं। आप पर विश्वास है। मेरी बच्ची की हत्या कर फेंकी गई है। दोषियों को चिन्हित कर अविलंब फांसी की सजा मिलनी चाहिए। यह सुन सांसद के आंखों में आंसू भर गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मामले को रोहतास पुलिस द्वारा लीपापोती किए जाने की सूचना मिली है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वे इस मामले में डीजीपी से मुलाकात कर न्यायिक जांच की मांग करेंगे। कहा पटना एसटीएफ से जां...