पश्चिम चंपारण, मार्च 13 -- बिहार में नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है। लेकिन यहां शराब माफिया आए दिन शराब की तस्करी के लिए नया-नया जुगाड़ लगाएंगे। अक्सर बिहार में बस, ट्रेन या फिर कार से शराब पकड़े जाने की घटनाएं होती हैं। लेकिन अब यहां शराब माफियाओं ने शराब तस्करी का नया जुगाड़ लिया है। शराब तस्करों ने तस्करी के लिए घोड़े को अपना नया हथियार बनाया है। पश्चिम चंपारण जिले नौतन में पुलिस ने घोड़े को पकड़ा है। पुलिस ने दियारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान एक घोड़ा और तीन बाइक को जब्त किया है। धंधेबाज घोड़ा, बाइक और शराब छोड़ फरार हो गए। यह भी पढ़ें- होली मिलन में अश्लील गीत गाकर फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल, FIR दर्ज यह भी पढ़ें- बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दार...