हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 18 -- बिहार में बुधवार को घूसखोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में बीईओ और लेखा सहायक को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद शिवहर जिले में एक घूसखोर क्लर्क गिरफ्तार हुआ। दोनों ही जगह निगरानी विभाग ने ही कार्रवाई की। शिवहर जिला भू अर्जन कार्यालय के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को निगरानी टीम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में 70000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने की एवज में घूस मांगी थी। जानकारी के अनुसार शिवहर- सीतामढ़ी रेल परियोजना को लेकर अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा भुगतान को लेकर शिवहर के ब्राह्मण टोला मोहल्ला निवासी पप्पू कुमार तिवारी से क्लर्क (लिपिक) विजय श्रीवास्तव ने घूस ली। निगरानी की टीम ने लिपिक को कलेक्ट्रेट से गिरफ्तार कर सीधे सर्किट ...