नई दिल्ली, जून 26 -- बिहार के सासाराम में एक घूसखोर लोकसेवक को निगरानी टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जिले के दावथ अंचल कार्यालय में गुरुवार को लगभग 11 बजे पटना से आई विजिलेंस की टीम ने राजस्व कर्मचारी कन्हैया कुमार और बिचौलिया सुनील सिंह को 18000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोच लिया। निगरानी टीम दोनों को अपने साथ ले गई है। पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी श्यामबिहारी सिंह के पुत्र पिंटू कुमार सिंह ने नवंबर 2024 में अपने भूमि के दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया था। इसके बाद अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक चंदन कुमार के द्वारा दाखिल खारिज करने के एवज में 20000 रिश...