गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता इंडो-नेपाल बार्डर से बिहार के घुसे तीन आतंकियों को लेकर यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है। यूपी-बिहार बार्डर के साथ ही नेपाल बार्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। वाहनों की चेकिंग के साथ ही खुफिया निगरानी की जा रही है। बिहार में घुसे आतंकी यूपी के रास्ते देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ सकते हैं, इस आशंका के तहत पुलिस अलर्ट मोड में है। उधर, बार्डर पर एसएसबी की भी निगरानी सख्त हो गई है। नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी जैश-ए मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में ये नेपाल में पहुंचे थे। आतंकियों के अगस्त के तीसरे सप्ताह में अररिया के रास्ते बिहार में घुसने की आशंका जताई जा रही है। डीआईजी एस चन्नपा ने गुरुवार को रेंज की पुलिस को अलर्ट करते हुए...