हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 9 -- बिहार में घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने यहां काफी हंगामा मचाया है। मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात दो बजे घर में सो रही 13 वर्षीय किशोरी से युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पहुंचे पिता के साथ आरोपित युवक ने हाथापाई की। पिता के हो-हल्ला करने पर जुटे ग्रामीणों को देखकर आरोपित भाग गया। उसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित घर पर दो घंटे तक बवाल काटा। युवक घर में छुपा हुआ था। इस दौरान घर में तोड़फोड़ की गई। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह छह बजे प्रभारी थानेदार अभिषेक कुमार व एसआई स्नेहा मौके पर पहुंची। मामला बिगड़ता देखकर कुढ़नी, तुर्की पुलिस को भी बुलाया गया। उसके बाद आरोपित को घर से निकालकर पुलिस ने ...